GST is creating lots of buzz in market. GST will be implemented from 30th June. But there is a state of confusion in the public about GST. All the small and big shopkeepers, Bussinessmen still have lots of queries in their mind. People are scared of GST, and demands that government should simplify GST process.
जीएसटी को लेकर खबरों का बाजार काफी गर्म है। 30 जून को जीएसटी लागू किया जाएगा । जीएसटी को लेकर जनता में कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। छोटे एवम बडे सभी दुकानदारों का कहना है कि कई मामलों में बातें पूरी तरह साफ नहीं है बिजनस करनेवालों का कहना है कि सरकार 30 जून को जीएसटी लॉन्च करने जा रही है और हम लोगों में जीएसटी को लेकर कन्फ्यूजन अभी भी साफ नहीं हुआ है। लोगों में जीएसटी को लेकर डर पैदा हो गया है उनका कहना है कि सरकार को जीएसटी की प्रक्रिया को आसान बनाना चाहिए