After Rahul Dravid now former Indian Cricketer Ajit Agarkar raises question over the selection of players in Indian Cricket Team. As per Ajit there are leg spinners like Amit Mishra and Left Arm Spinner Axar Patel who should get chance of Playing in the team but they have been neglected Completly.
राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम पर आवाज़ उठाने वाले लिस्ट में शामिल हो चुके हैं अजित आगरकर. आगरकर ने सवाल उठाया है कि गेंदबाज़ी में अमित मिश्रा और अक्षर पटेल जैसे बेहतर विकल्प मौजूद होने के बाद भी आखिर उन्हें मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है.