Coming month July is going to be most important month for all the political leaders as well as the People of India, as Presidential Election is going to held. But do you know what is the actual process of electing a candidate as a president of India? Know all the details of this election in this video..
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों में सुगबुगाहट तेज़ हो चली है. एक ओर जहाँ भाजपा ने अपना उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को बनाया है वहीं दूसरी ओर विपक्ष दलें अबतक इस बात पर विचार कर रही है कि उनका उम्मीदवार आखिर कौन हो.. इस सभी के बीच जो बात आप जानना चाहते है वो ये कि आखिर भारत में राष्ट्रपति का चुनाव होता कैसे है.. तो यहां जाने राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी पूरी ख़बर..