Children Potty Training tips for parents | Parenting Tips| बच्चो को ऐसे दें पॉटी ट्रेनिंग | Boldsky

Boldsky 2017-06-19

Views 3

Using diapers have become the norm with the parents of today. We have the luxury of potty training our kids when they are ready to be trained. There is no right time for potty training. Some parents start the potty training as early as three months and others wait well into the third year of the child's life. The main thing is to look out for the signs that your baby is ready to be potty trained. The basic requirement to be potty trained is that your baby must be able to sit on his own. There are many who lay the babies on their legs and get them to do their business too. The other signs include the baby showing discomfort in going potty in the diapers and showing interest in what you do in the bathroom. Given below are some tips that might come in handy when you try to potty train your child. Watch the video to know more.

आज के दौर में डायपर बच्चों के लिए कम और पैरेंट्स के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि हर माता-पिता को इससे बच्चों की शू-शू और पॉटी की टेंशन नहीं रहती. लेकिन क्या आप जानते हैं, डायपर का इस्तेमाल भी एक हद तक ही सही होता है, क्योंकि ज्यादा इसके इस्तेमाल से बच्चों को इंफेक्शन की समस्या भी हो सकती है. इसलिए हो सके तो जल्द से जल्द अपने बच्चों को पॉटी करने का प्रशिक्षण दें जिससे वो आपको पॉटी या शू-शू, आने पर बता सके. कई बार हम देखते हैं कि जो बच्चे बैठने में सक्षम होते हैं उनके माता-पिता उन्हें अपने पैरों के बीच में बैठाकर पॉटी करवाते हैं लेकिन आपको अपने बच्चे में समय से और टॉयलेट में बैठाकर पॉटी कराने की आदत डालनी है. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें आप इस्तेमाल करके अपने बच्चे की आदतों में सुधार ला सकते हैं और जानने के लिए देखें वीडियो.

Share This Video


Download

  
Report form