The unofficial preparations for the presidential election have now begun. Along with the Opposition, BJP meet both senior leaders LK Advani and Murli Manohar Joshi and ask them to suggest that who could better name for the Presidential candidate. Both of these leaders have been ousted from the race of President and Vice President. If the BJP had to make these two leaders as candidates, then it was clear that who could be better candidate for the presidential post. However, the matter is clear that the BJP is not contemplating making senior leaders LK Advani and Murli Manohar Joshi as presidential candidates.
राष्ट्रपति चुनाव की अनऔपचारिक तैयारियां अब शुरू हो चुकी है । जहां एक तरफ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की उसी कमेटी ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव के लिए विपक्ष के साथ मीटिंग करना शुरू कर दिया है । तमाम मीटिंग करने के बाद भी बीजेपी ने आने वाले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम सामने नही रखा है। बीजेपी कमेटी सिर्फ विपक्ष से नाम सुझाने की बात कह रही है। वही इसी क्रम में विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी का अपने दोनों वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात करना और उनसे ये पूछना कि वो सुझाए कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए बेहतर नाम कौन हो सकता हैं । इसका मतलब साफ है कि इन दोनों नेताओ को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की रेस से बाहर कर दिया गया है । अगर बीजेपी को इन दोनों नेताओं को उम्मीदवार बनाना होता, तो मतलब साफ था कि इनसे बेहतर उम्मीदवार राष्ट्रपति पद के लिए कौन हो सकता है । बहरहाल मामला साफ है कि बीजेपी अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के बारे विचार नहीं कर रहीं है। अब देखना होगा कि बीजेपी किसे राष्ट्रपति पद का प्रबल उम्मीदवार बनाती है।