A special TADA court has held Mustaffa Dossa and three others guilty of conspiracy in the Mumbai 1993 blasts case. The court is delivering its verdict in the in the second leg of the trial in the 1993 Mumbai serial blasts case involving seven accused, including extradited gangster Abu Salem. The court also convicted Firoz Khan, Karimullah Shaikh and Tahir Merchant for conspiracy and murder charges.
12 मार्च, 1993 को मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में शुक्रवार को टाडा अदालत अपना फैसला सुना रही है. इस मामले में गैंगस्टर अबू सलेम समेत सात आरोपियों पर जस्टिस जी.एस. सानप की बेंच अपना फैसला सुना रही है. वही कोर्ट ने इस केस में गैंगस्टर अबू सलेम को साजिश में शामिल होने के आरोप में दोषी करार दिया गया है.