Some have good luck and some people always struggles for having good time in their lives. At times when we went through bad times, we search support of Jyotish, astrology etc... But we forget that Jyotish or astrology alone can't help us. We need to work hard to achieve our dreams than only the Astro of Jyotish tips can support our hard work. Watch here Acharya Ajay Dwivedi ji talking about some simple and effective astro tips to support our hard work and bring back good luck in your life. Watch the video to know more.
कई बार इंसान चाह कर भी कुछ नहीं कर पाता और कई बार उसे बैठे बैठे मिल जाता है ये किस्मत का खेल है, कई बार जब किस्मत साथ न दे तो लोग गम में डूब जाते है किसी को ईश्वर तो किसी को ज्योतिषी याद आते है | मन में ये धारणा आने लगती है कि हमारी किस्मत ही खराब है | पर ऐसा सोचना भी गलत है | ऐसे बुरे विचार मन में लाने से बेहतर है कि हम परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाए का प्रयास करें | कर्म से भी और कुछ उपायों से भी | इन्ही उपायों के बारे में बताएँगे आचार्य अजय द्विवेदी, तो आइये जाने ये उपाय...