A man in Bihar Samastipur was bitten by a snake. After he was bitten by the snake, the man bit his wife in the wrist. The husband's last wish was to die together with his wife, and to make it happen, he tried his best but the wife was luckily saved by doctors.
मोहब्बत की एक नई मिसाल देखने को मिली है,दरअसल एक शख़्स को सोते वक़्त विषैले सांप ने डस लिया था, उसके थोड़ी देर बाद उस शख़्स ने दांत से अपनी पत्नी की कलाई काट ली. शंकर अपनी पत्नी से इतना प्यार करता था की उसकी ये आखरी इच्छा थी की वो अपनी पत्नी के साथ मरे . पति ने अपनी पत्नी के साथ मरने की पूरी कोशिश तो की, लेकिन ऐसा ना हुआ पति की जान बच गयी और पति ने अपनी जान गवां दी |