Fire broke out in a 27-storey tower in London morning with reports that residents are trapped inside their homes, reported The Guardian. The fire accident took place in Latimer Road’s Grenfell Tower located in White City district. London Fire Brigade said on Twitter that 40 fire engines and 200 firefighters were trying to douse the fire at Lancaster West Estate tower block. The fire brigade department issued a statement saying the fire had spread from the second floor to the top floor of the building.
लंदन की मशहूर 24 मंजिला ग्रेनफेल टावर में बुधवार सुबह आग लग गई है. घटनास्थल पर 40 दमकल गाड़ियां और 200 दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. ग्रेनफेल टावर अपार्ममेंट में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.,,बताया जा रहा है कि यह एक रिहायशी इमारत है. बुधवार सुबह अचानक आग लगने से लोगों को अपार्टमेंट से बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला. इमारत से आग की लपटे उठ रही हैं. इमारत में करीब 120 फ्लैट हैं यानी इसमें करीब 120 परिवार रहते हैं. फिलहाल इसमें हताहत लोगों की जानकारी नहीं मिल पाई है.