Union Finance Minister Arun Jaitley chaired the 16th Goods and Service Tax (GST) Council meet. Finance Minister Arun Jaitley said, "After considering the recommendations, the GST Council has reduced the tax level in 66 out of 133 items on which representations were made by the industries."Jaitley added that 17th meeting of the GST Council will be held on June 18 at the Vigyan Bhawan in the national capital.
देश के सबसे बड़े टैक्स सुधार जीएसटी की दरों को काउंसिल की बैठक में संशोधित किया गया है। बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस बारे में बताया कि दरों में संशोधन उद्योग जगत की सिफारिशों के बाद किया गया है। अरुण जेटली ने कहा, ''उद्योग जगत की सिफारिशों पर विचार करने के बाद जीएसटी काउंसिल ने 133 में से 66 वस्तुओं की टैक्स दरों में कटौती की है.'' साथ ही वित्तमंत्री ने कहा कि जीएसटी परिषद ने 66 तरह के प्रोडक्ट्स पर टैक्स की दरें घटाई हैं. हालांकि 133 तरह की चीजों पर टैक्स घटाने के ज्ञापन मिले थे अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी परिषद की अगली बैठक 18 जून को होगी। इस बैठक में लॉटरी टैक्स, ई-बिल पर टैक्स को लेकर चर्चा होगी।