India's Next match in Champions Trophy is against South Africa. This is Do or Die Situation for both the teams and in this knock out competition India has to overcome all their past mistakes. Check out here 5 things that team India has to work on to ensure the victory over South Africa.
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में अपना खिताब बचाने उतरी टीम इंडिया का रविवार को साउथ अफ्रीका से मुकाबला है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो का है। इस नॉक आउट मुकाबले में टीम इंडिया को उन सभी गलतियों को दूर करना होगा जो पिछले मुकाबले में टीम के खिलाड़ियों से हुआ है। आईए जानते हैं कि टीम इंडिया को किन किन बातों का ध्यान रखना होगा ताकि वह अफ्रिका के किले पर फतह कर खिताब जितने के सपने को जिंदा रख सके।