In a terrible hot weather during the summer months, ice cubes are such a relief, specially for face. Yes including ice cubes in your daily beauty regime is actually a good idea. Wonder how? Well, Check out the video to find out more about uses of ice cubes on your face and skin.
बर्फ का टुकड़ा ना केवल पानी या शर्बत में डालने के ही काम आता है बल्कि इसके इतने सारे सौंदर्य उपयोग हो सकते हैं कि आप सोंच भी नहीं सकती। आपकी सौंदर्य से संबन्धित जितनी भी परेशानियां हैं, वह सब बर्फ का टुकड़ा हल कर सकता है। अब अगर आपके चेहरे पर कील मुंहासे निकले या सन बर्न हो जाए तो बाजारू क्रीम का प्रयोग करने के बजाए, बर्फ का टुकड़ा मल लीजिये, आपको तुरंत फायदा मिलेगा। अगर चेहरे को बर्फ के टुकडे़ से मसाज करना हो तो उसे मखमल के कपडे़ से लपेट लीजिये और तब रगडिये। आइये जानते हैं कि बर्फ का टुकड़ा आपकी सुंदरता को कैसे निखार सकता है।