Whether you have a kitchen garden at the backyard of your house, or have a terrace garden to grow vegetables, you should have plants that are seasonal. You should choose summer vegetables that can be grown from late spring to summer season in your kitchen gardens. Check out here list of vegetables that you should grow in Summers.
घर पर उगी सब्जियां को खाने का मजा ही कुछ और होता है. खुद को और परिवार को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक और स्वादिष्ट सब्ज़ियाँ खाना जरूरी होता है. अपने घर के आसपास खाली पड़ी जगह में आप खुद हरी भरी सब्जियों का बगीचा बनाने से आपको ये फ़ायदा होगा की आप ताज़ा सब्जी और बिना रासायनिक दवाई और शुद्ध जैविक सब्ज़ियाँ मिल जाएगी. जानिए कुछ ऐसी ही सब्ज़ियों के बारे में बताने जा रहें जो घर पर आसानी से उगाई जा सकती हैं. और जानने के देखें वीडियो.