Prime Minister Narendra Modi has left to visit Kazakhstan to take part in Shanghai Cooperation Organisation Summit meeting is Astana. PM Modi gave information of his two days visit on Social Media. In this Summit India will be declared as full member of SCO.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अस्ताना के लिए रवाना हो चुके है. अपने दो दिन की यात्रा की जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों को दी. मोदी यहां शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाईजेशन समिट में हिस्सा लेने गए हैं. ख़ास बात ये है कि भारत इस आर्गेनाईजेशन का पूर्ण सदस्य बनने जा रहा है.