Military plane carrying 116 people in Myanmar's wreckage found in Andaman Sea. The plane was carrying the family members of military men based in the coastal region.Aircraft parts and the remins of two adults and a child along with life saving jackets was discovered today morning.
म्यांमार से लापता हुए मिलिट्री प्लेन के टुकड़े अंडमान सागर में पाए गए है। इसप्लेन में सेना के 116 लोग सवार थे जिनमें जवानों के साथ उनके परिवार भी शामिल थे. उड़ान भरने के बाद अचानक संपर्क टूट जाने के बाद से यह विमान लापता था और अब उसका मलबा बरामद किया गया है.