Champions Trophy 2017: Virat Kohli reacts on Ravichandran Ashwin's Team Selection | वनइंडिया हिंदी

Views 4

Virat Kohli was upbeat about the team's presence in the tournament but also took pains to explain why frontline spinner Ravichandran Ashwin was not in the playing XI.,"Ashwin is a high-class bowler, everyone knows that. And he is very professional as well. He understood the dynamic of the side that we picked in the last game and he was absolutely fine with it. He told me that I will support you in whatever you want to do and that's always been our equation.

भारत के सबसे सफल स्पिन रविचंद्रन अश्विन पहले लीग मैच का हिस्सा नहीं थे। श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्हें मौका मिलेगा या नहीं इस बारे में कोहली ने कुछ साफ नहीं कहा। उन्होंने बताया, “अश्विन एक बेमिसाल गेंदबाज हैं ये हर कोई जानता है। वो काफी प्रोफेशनल है। वो टीम कॉम्बिनेशन जानते हैं और पिछले मैच में वो हमारे फैसले के साथ खड़े थे। टीम चुनने के मुद्दे पर वो काफी होशियार हैं। वो जानते हैं कि टीम को किसकी जरूरत है और वो टीम के साथ हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS