Embarrassed by India in their opening match, Pakistan will strive to stay alive in the competition as they take on a confident South Africa in a must-win Group B ICC Champions Trophy. The two teams are approaching the encounter with contrasting results in their tournament openers. Pakistan received a severe 124-run hammering from India while South Africa outclassed Sri Lanka by 96 runs.
एजबेस्टन में ग्रुप बी की टीमें पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला होगा. पाकिस्तान की टीम में अनुभव की कमी साफ दिख रही है. गेंदबाजी बल्लेबाजी के अलावा भारत के खिलाफ उसकी फील्डिंग भी निराशाजनक थी. अफ्रीका की टीम काफी संतुलित है. श्रीलंका के खिलाफ मैच में इमरान ताहिर और हाशिम अमला का प्रदर्शन लाजवाब था. उसके पास विश्व के नंबर एक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और विश्व के नंबर एक गेंदबाज रबाडा हैं. बल्लेबाजी में डिविलियर्स के अलावा अनुभवी हाशिम अमला, विस्फोटक क्विंटन डि कॉक, फाफ डु प्लेसिस और जेपी ड्यूमिनी जैसे धुरंधर शामिल हैं.