Pakistan will seek to bring in a replacement for Wahab Riaz after the fast bowler was ruled out Monday of the remainder of the Champions Trophy with an ankle injury.,The 31-year-old left-arm quick suffered the setback while bowling during Pakistan's crushing 124-run defeat by title-holders India at Edgbaston on Sunday in what was the first match of the one-day international tournament for both the arch-rivals.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज टखने की चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गये हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में बताया कि वहाब टखने की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे।,,वहाब को रविवार को भारत के खिलाफ खेले गये मुकाबले में टखने में चोट लग गई थी। वहाब अपना ओवर पूरा नहीं कर सके थे। उन्होंने 8.4 ओवर में 87 रन लुटाए थे। बोर्ड ने बताया कि मैच के बाद तेज गेंदबाज के चोट का स्कैन किया गया है जिसमें उनके चोटिल होने की पुष्टि हुई है।