Indian captain Virat Kohli on Sunday said he "felt like a club batter" when teammate Yuvraj Singh was in full flow during the ICC Champions Trophy match against Pakistan.,Defending champions India started their campaign with a resounding 124-run victory over Pakistan.,Kohli and Yuvraj stood out in an all-round batting effort, propelling India to 319 for three after rain halted proceedings twice. Yuvraj smashed 53 off 32 balls.
रोहित शर्मा और शिखर धवन के अलावा युवराज सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की। युवराज की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की तारीफ खुद कप्तान विराट कोहली ने की। कोहली ने कहा कि युवराज ने उस वक्त सारा दबाव अपने ऊपर ले लिया जब मैं रन बनाने में कठिनाई महसूस कर रहा था। कप्तान ने कहा, ‘जिस तरीके से युवी बल्ले से लंबे शॉट खेल रहे थे मैं उन्हें देखकर हैरान था। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं युवराज के सामने किसी क्लब क्रिकेटर की तरह हूं।’ बुखार से उबरने के बाद युवी ने यह शानदार पारी खेली और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।