Many renowned people that attended the India-Pakistan Champions Trophy match on Sunday, one face was that of absconding Indian businessman Vijay Mallya, who is wanted in the country. Currently out on bail, the founder of the now defunct Kingfisher Airlines was spotted in VIP stand enjoying the match at Edgbaston.
माल्या एजबेस्टन स्टेडियम मौजूद दिख रहे हैं. एक तस्वीर में वो बैठकर मैच देखते हुए दिख रहे हैं. वहीं एक अन्य तस्वीर में उन्हें सुनील गावस्कर के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है.आपको बता दें कि माल्या के ऊपर 17 बैंकों का 9000 करोड़ रुपए का कर्ज है. आलीशान जिंदगी के लिए मशहूर विजय माल्या कई बैंकों के डिफॉल्टर घोषित हो चुके हैं.