In a recent happening Lok Sabha Secretariat has banned smoking in Parliament Premises. This step is taken because of constant collection of cigarette remains from the premises. Now no one can smoke while being in the premises of the parliament.
संसद परिसर में अब कर्मियों और अधिकारियों समेत सभी के लिए धुम्रपान करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लोकसभा सचिवालय की ओर से ये निर्देश जारी किया गया है. बीते कुछ समय से हर दिन संसद परिसर से बड़ी संख्या में जले हुए बीड़ी, सिगरेट का कूड़ा निकलने के बाद ये फैसला लिया गया है.