According to the World Uyghur Congress China is trying to prevent people from fasting during Ramadan in the predominantly Muslim province of Xinjiang.
चीन शिनजियांग प्रांत के मुस्लिम बहुल इलाकों में मुस्लिमो को रोजा रखने सेरोका जा रहा है | वर्ल्ड उइगर कांग्रेस के मुताबिक अधिकारियों ने इलाके में सारे रेस्तरां खुले रखने के आदेश दिए हैं इतना ही नहीं शुक्रवार को छात्रों को सामूहिक पढ़ाई और कम्युनिस्ट फिल्में देखने के लिए बुलाया जा रहा है। इसके अलावा तमाम ऐसी कोशिशें की जा रही हैं जिनसे मुस्लिमों को रोज़ा रखने से रूका जा सके