Pilots flying the Indian fighter jet Sukhoi died says Indian Air Force. Sukhoi 30 was on its regular training when the accident took place.
बीते 23 मई को लापता हुए भारतीय लड़ाकू विमान सुखोई में सवार दोनों पायलट्स की मौत हो चुकी है. इसकी पुष्टि भारतीय वायुसेना ने की. गौरतलब है कि ये विमान अपने रेगुलर ट्रेनिंग पर था और उसी दौरान रडार से संपर्क टूट गया जिसके बाद से विमान लापता था.