Sometimes students - children as well as adults failed to completely focus on their studies, work even after trying hard. Check out here our astrologer Acharya Ajay Dwivedi ji explaining the reason behind and simple astro tips to regain concentration and focus. Watch the interesting video here.
एक आदर्श विधार्थी किसी भी राष्ट्र का आधार होता है। देश का मान सम्मान, प्रतिष्ठा और गौरव इन्ही पर आधारित होती है। किसी राष्ट्र की उन्नति और अवनति भी इन्हीं पर होती है। जिओस देश के विधार्थी सुसभ्य एवं अनुशासित होते है तो वो उस देश के लिए अथवा समाज के लिए प्रेरणा के स्त्रोत होते है।अब प्रश्न यह है कि आदर्श विधार्थी कैसे बनें ? इसके लिए आदर्श विधार्थी के गुणों के बारे में जानना अति आवश्यक है और इन्ही गुणों के बारे में विस्तार से बताएँगे, आचार्य अजय द्विवेदी,तो आइये जाने आदर्श विद्यार्थी के गुण.....