Burhan Wani's Death Anniversary To Clash With Amarnath Yatra, Security agencies are on alert. The death anniversaries are always a fraught time. Protests peak at this time.Amarnath Yatra, this year, has been cut short by 8 days.More than 27,000 personnel will be deployed to secure this year's yatra.
अमरनाथ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना हर साल सुरक्षा बलों के लिए चुनौती रही है। लेकिन इस साल यात्रा के बीच बुरहान वानी की पहली बरसी पड़ने की वजह से सुरक्षा बलों की चिंताएं बढ़ गई हैं। दरअसल कश्मीर घाटी में कुछ आतंकवादियों की बरसी का वक्त हमेशा से संवेदनशील रहा है। इस दौरान विरोध प्रदर्शन चरम पर पहुंच जाता है और सुरक्षा में दिक्कते होती है