तेरे बिन रोती है मेरी अखियाँ // दर्द भरी हिंदी शायरी विडियो

Heart Touching 2017-05-29

Views 4

Hindi Sad Shayari
________________
रोती है दोस्तों इस आशिक की अखियाँ
मिलती है जब उसकी प्यारी सखियाँ
वे भी दोस्तों हमें प्यार से देखती है
हम हंस के छुपा लेते है रोती हुई खुशियाँ

बुरी किस्मत मेरी मुझको उससे मिलने नही देती
उसकी सखियाँ मेरा संदेश उस तक पहुंचने नही देती
मुझे देखकर वो खिड़की खुली रहने नहीं देती
मेरी बेबसी यारों मुझे रोने नहीं देती

जब भी नजर मिलती है उससे
वो मुझसे नजर क्यूँ चुराए
इस तरह जुल्म करने से तो अच्छा
वो मुझे मोत की सजाए सुलाए

आपको देखकर मुझे नशा सा छाता क्यूँ है
इतना बता दो आप मुझसे नफरत करती क्यूँ हो
आप ये रंग बिरंगे सूट पहनती क्यूँ हो
मुझे खुद पता नही मुझे आपसे प्यार क्यूँ है

शायद उनको खबर नही
जिनसे हम महोब्बत करते है
दोस्तों हमसा नही कोई वरना
आशिकी तो मेरे गाँव में बहुत लोग करते है

जालिम नही वो शरीफ है दोस्तों
मेरे लिए वो अजीज है दोस्तों
भगवान दे दे उसे खुशियाँ भी मेरी
रोने के लिए ये गरीब है दोस्तों

महोबत ऐ इश्क में दोस्तों मेने हर तीर आजमाए
लेकिन ये जालिम जमाने वाले कभी ना शरमाए
कुछ मेहरबानों की वजह से वे खत भी लोट आये
जो इस आशिक ने अपने खून और आंसुओं से सजाए

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS