Rajasthan is facing critical situation of child marriage, but here is a village in Rajasthan named as Jaisalsara which has abandoned child marriage since 2014. As per reports the Gram Panchayat has taken various steps to avoid child marriage. Know what local people has to say about this deed.
राजस्थान अक्सर बाल विवाह वाले मुद्दे के लिए जाना जाता है, लेकिन इसी राज्य के बीकानेर जिले में एक ऐसा गाँव है जहाँ बाल विवाह पर साल 2014 से स्थानीय गाँववालों ने निजी तौर पर प्रतिबंध लगा दिया है. इतना ही नहीं गाँव वालों का मानना है कि वें अब किसी भी बच्चे की ज़बरन शादी नहीं करवाते. जैसलसार नामक इस गाँव में बाल विवाह को लेकर लोगों की क्या सोच है जानिये इस वीडियो में..