Nitish Kumar was not present in the lunch party thrown by Sonia Gandhi yesterday but he has accepted PM Modi's today's invitation to have lunch with him. All this happened within 24 hrs which is raising question that is Nitish Kumar planning avoid Mahagathbandhan and taking interest in PM Modi?
नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के 3 साल पूरे होने पर विपक्ष ने एक जुटता दिखाने की कोशिश की. जिसके तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों को दोपहर के दावत पर निमंत्रण दी, जिसमें नितीश कुमार नहीं पहुंचे, लेकिन महज़ 24 घंटे के भीतर ही वें प्रधानमंत्री मोदी के दावत में शिरकत करने आ रहे है.