Wearing Toe Rings, known as Bichiya in Hindi is highly practiced in India. It is worn as a symbol of married state by Hindu women. They are usually made of silver and worn in pairs on the second toe of both feet. Tradition of wearing toe rings carries tremendous social significance for married women in India but do you know that there is astro importance also behind wearing Toe Ring, Bichiya.
शादीशुदा औरतों के बीच बिछिया पहनना सुहाग की निशानी माना जाता है | सोलह श्रृंगारों में 15वें पायदान पर पैर की अंगुलियों में बिछिया पहनने का रिवाज है। और इसे काफी शुभ माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे वास्तविक कारण क्या है?आइए जानते हैं आचार्य अजय द्विवेदी से वे सभी कारण जिसकी वजह से बिछिया पहनना अच्छा माना जाता है |