Bollywood actresses are well known for their style statements. But there are many such events where they come in the limelight because of their transparent dress. They are often seen wearing a transparent dress in many parties, events or at the airport. Some stars accidentally wear such dress, others intentionally. Let's see when the actresses came in public wearing the transparent dress, and in which event they were spotted in this HOT transparent Look. Watch the video to know more.
वैसे बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. लेकिन कई ऐसे इवेंट होते है जहां ये ट्रांसपेरेंट ड्रेस की वजह से वे सबकी नजरों में आ जाती हैं. अक्सर कई पार्टीज़, इवेंट्स या एयरपोर्ट में उन्हें ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने क्लिक किया गया है. ट्रांसपेरेंट ड्रेस की वजह से उनके बॉडी पोर्शन साफ दिखाई देने लगते हैं. कुछ सितारे गलती से तो कुछ जानबूझकर ऐसी ड्रेस पहनकर निकलते है. आइए देखते है कब कौन सी एक्ट्रेस रिविलिंग ड्रेस पहनकर पब्लिक में पहुंची तो कौन किसी इवेंटमें ट्रांसपेरेट लुक में स्पॉट हुई. इन एक्ट्रेसेस की फोटो देखने के लिए देखें यह वीडियो.