If you want to remove all bad omens from your life, then you must surrend yourself to Shani on this Shani Jayanti or Shani Amavasya. In order to be accorded with the blessings of Lord Shani we must worship him with chanting the Shani mantra. Shani Amavasya or Shani Jayanti is significant and we have our astrologer Acharya Ajay Dwivedi ji explaining the importance and Puja vidhi. Watch the video here.
हर साल ज्येष्ठ महीने की अमावस्या को शनि जयंती मनाई जाती है. इस बार शनि जयंती 25 मई को आ रही है. जानकार बताते हैं कि इस दिन भगवान शनि का जन्म हुआ था, जिसके कारण इस दिन को शनि जयंति के रूप में मनाया जाता है.नौ ग्रहों में एक शनि ही हैं, जिनकी जयंती मनाई जाती है | आइये जाने आचार्य अजय द्विवेदी से शनि अमावस्या को पूरा विधि विधान.....