There are many Indians players in contemporary international cricket who don’t represent the Indian cricket team because of various reasons are instead playing for another country.We tell you about those indianwho have played cricket for others countries.
हमारे देश में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है. क्रिकेट टीम में सलेक्शन के लिए प्लेयर्स को काफी मेहनत करना पड़ता है. काफी पसीना बहाने के बाद किसी टीम में सलेक्शन होता है. वहीं इंडिया में कई ऐसे क्रिकेटर भी हुए, जिन्होंने दो देशों की ओर से क्रिकेट खेला. हम आपको ऐसे ही क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इंडिया के अलावा और भी एक देश के लिए क्रिकेट खेला.