Controversial personality of Bigboss 10 Swami Om has been beaten by public in an event. Swami arrived in vikasnagar, Delhi as a chief guest where people became angry on his presence. Swami Om was invited as a chief guest in Nathuram Godse's Jayanti where this incident took place.
बीते कुछ दिनों से विवादों में घिरी और काम ना कर पाने का रोना रो रही आम आदमी पार्टी के मंत्रीमंडल में दो नए नेता शामिल हो चुके है. कैलाश गहलोत और राजेंद्र पाल गौतम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल अरविन्द केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों को उनके विभाग भी बाँट दिए हैं.