Vada Pav is the popular street food of Mumbai, now quite popular in North India also. It is also known as the Desi Burger. Vada is a deep fried potato savory and pav is bread. This is a perfect dish as evening snacks or breakfast. Watch here in Boldsky Kitchen the easy recipe of cooking Vada Pav in this tutorial video.
वड़ा पाव मुंबई का एक मशहूर स्ट्रीट फूड है पर आज इसे सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि देश के दूसरे हिस्सों में भी काफी शौक से खाया जाता है | इस देसी बर्गर को आमतौर पर तली हुई हरी मिर्च के साथ सर्व किया जाता है पर कहीं कहीं पर इसे लहसुन की चटनी, टोमेटो सॉस के साथ भी काफी शौक से खाया जाता है |आइये जाने इस जाने माने स्ट्रीट फ़ूड को घर पर ही कैसे तैयार किया जाता है |