Arvind Kejriwal needs yes from Pm Modi on documentary of Delhi CM| वनइंडिया हिंदी

Views 2

A documentary film is made on Delhi CM Arvind Kejriwal's life, but before releasing , He will have to take a PM's NOC. The film also includes some footage of PM Modi and Shila Dikshit, this is why the NOC is essential before the film is released.

केजरीवाल के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बन रही है लेकिन उसे रिलीज करने से पहले उन्हें पीएम की एनओसी लेनी पड़ेगी। इस फिल्म में पीएम मोदी और शीला दीक्षित की कुछ फुटेज भी शामिल है, यही कारण है कि फिल्म रिलीज़ होने से पहले एनओसी जरूरी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म निर्देशक को कहा है कि पहले इन दोनों व्यक्तियों की एनओसी उन्हें दी जाए, उसके बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form