India confirmed that it has agreed with the West Indies cricket board to let the Indian team tour the Carribeans. India and West Indies will play a five match ODI series which will be followed by a stand-alone T20 match. The series will start on June 23, 2017 which is after the conclusion of the ICC Champions Trophy.
आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के साथ वनडे और टी-20 सीरीज़ खेलेगी। चैंपियंस ट्राफी एक जून से 18 जून तक चलेगी और भारत का यह वेस्टइंडीज दौरा 23 जून से शुरू होगा।,वेस्टइंडीज दौरे पर भारत पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के अलावा एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलेगा। इस दौरे पर 09 जुलाई को टीम इंडिया अपना अंतिम मैच खेलेगी।