MS Dhoni whips bails in flash and stumps Corey Anderson during DD vs RPS. In the 16th over of the Daredevils’ innings, Corey Anderson was facing spinner Washington Sundar. Corey Anderson lost his balance just for a bit and MS Dhoni to take the bails off.
एम एस धोनी ने सेकंड सौंवे हिस्से में कोरी एंडरसन का विकेट ले दिखा दिया की विकेट के पीछे उनसे बेहतर कोई नहीं | पुणे के 16वें ओवर में बल्लेबाज कोरी एंडरसन स्ट्राइक पर थे उन्हें वॉशिंगटन सुंदर गेंद करा रहे थे | कोरी एंडरसन क्रीज से बाहर निकले और बीट हो गए। धोनी के पास एक सेकेंड से भी कम समय था, लेकिन उन्होंने गेंद को खूबसूरती से कलेक्ट कर एंडरसन को स्टंप कर दिया।