Khajuraho The Temple of Love Ancient India Erotic Sculptures of Madhya Pradesh

Views 6

Khajuraho Temples History : Madhya Pradesh is land of great antiquity. Madhya Pradesh is the home of monuments representative of various periods of history. Among most popular world heritage sites of Central India like Rock paintings, Buddhist Stupas and Temples, Khajuraho is known for its ornate temples that are spectacular piece of human imagination, artistic creativity, magnificent architectural work and deriving spiritual peace through eroticism.

Khajuraho Temples are among the most beautiful medieval monuments in the country. These temples were built by the Chandella ruler between AD 900 and 1130. It was the golden period of Chandella rulers. It is presumed that it was every Chandella ruler has built atleast one temple in his lifetime. So all Khajuraho Temples are not constructed by any single Chandella ruler but Temple building was a tradition of Chandella rulers and followed by almost all rulers of Chandella dynasty.
खजुराहो मंदिर की कुछ महत्वपूर्ण और रोचक बातो को जानते है – Facts Of Khajuraho Temple

1. खजुराहो मंदिर का निर्माण कुंडलीदार जटिल रचना के आकार में किया गया है। खजुराहो मंदिर उत्तर भारतीय शिखर मंदिर के आकार में जुड़े हुए है।

2. खजुराहो मंदिर अपनी आकर्षित कलाकृति और इतिहासिक मूर्तियों के लिये प्रसिद्ध है।

3. खजुराहो मंदिर के अन्दर के कमरे एक दुसरे से जुड़े हुए है। कमरों में एक तरह से कलाकृति की गयी है की कमरों की खिडकियों से सूरज की रौशनी पुरे मंदिर में फैले। और लोग भी मंदिर को देखते ही आकर्षित होते है।

4. खजुराहो नाम हिंदी शब्द ‘खजूर’ से आया है जिसका अर्थ “खजूर फल” है।

5. इस मंदिर का निर्माण 950 और 1050 AD में चंदेल साम्राज्य के समय में किया गया था।

6. पहले प्राचीन काल में खजुराहो समूह में कुल 85 मंदिर थे लेकिन प्राकृतिक आपदाओ के कारण बहोत से मंदिर अब नष्ट हो चुके है। अब खजुराहो में केवल 22 हिन्दू मंदिर ही बचे हुए है।

7. 20 वी शताब्दी में ही खजुराहो मंदिरों को पुनःखोजा गया था।

8. यह मानना गलत होगा की खजुराहो मंदिर केवल कामुक कलाकृतियों के लिये ही प्रसिद्ध है। बल्कि ये कामुक कलाकृतिया प्राचीन भारत की परंपराओ और कलाओ का प्रतिनिधित्व करती है।

9. खजुराहो मंदिर में मध्यकालीन महिलाओ के जीवन को पारंपरिक तरीके से चित्रित किया हुआ है।

10. हजारो श्रद्धालु और यात्री खजुराहो मंदिर देखने आते है। खजुराहो मंदिर मध्य भारत के ह्रदय मध्य प्रदेश के दायी तरफ स्थित है।

Share This Video


Download

  
Report form