भारतीय पर्यटक अब अपनी पारिवारिक छुट्टियों में ज़्यादा से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय जगहों में छुट्टियों के लिए जाते हैं, इन जगहों में थाईलैंड, दुबई, सिंगापुर, हांगकांग इत्यादि प्रतिस्पर्धा करते हैं ज़्यादा से ज़्यादा हिन्दोस्तानी पर्यटकों के आगमन के लिए.
किसी भी स्थान के लिए जहाँ आप अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताना चाहते हैं , कुछ चीज़े बहुत ज़रूरी होती हैं , आइये इस विडियो में देखते हैं की पर्यटक ज़्यादा कहाँ जाते हैं और वहां जाने की क्या वजहें होती हैं.
• कहाँ जाते हैं भारतीय पर्यटक अपनी पहली अतंराष्ट्रीय पारिवारिक छुट्टियों में ?
• पारिवारिक छुट्टियों में ऐसी जगह की तलाश होती है जहाँ सब के लिए कुछ न कुछ करने के लिए हो.
• घर्मपत्नी की शॉपिंग, बच्चों के लिए थीम पार्क और साथ ही छुट्टियां आपके बजट में भी होनी चाहिए.
• इन सब मानकों के साथ ज़्यादातर फार ईस्ट और मिडिल ईस्ट के देश ही प्रतिस्पर्धा करते हैं.
• आइये देखते हैं कहाँ जाते हैं हिन्दोस्तानी पर्यटक अपनी पहली पारिवारिक हॉलिडे में ?
• अपने बेहतरीन समुंदरी तटों, थाई संस्कृति, थाई खाना, लाजवाब शॉपिंग की वजह से थाईलैंड ज़्यादातर भारतियों की पहली पसंद होता है.
• सिंगापुर के ज्यातर आकर्षण जैसे बच्चों के लिए ही बने हैं, पारिवारिक छुट्टियों के लिए ये हिन्दोस्तानियों में बहुत मशहूर है.
• डिज्नीलैंड, ओसियन पार्क जिसे आकर्षणों, और एक बेहतरीन शहर होने की वजह से हांगकांग भी मांग में होता है.
• सिर्फ ३ घंटे की दूरी पे मौजूद दुबई पारिवारिक छुट्टियों के लिए बेहद उपयुक्त माना जाता है.
• यहाँ के आकर्षण, थीम पार्क, शॉपिंग मॉल आपके परिवार के हर एक सदस्य को मंत्रमुग्द करने की क्षमता रखते हैं
• इनमे से किसी भी जगह जाना चाहते हैं तो आइये La Vacanza Travel
Check out some useful links for holiday:
Dubai Holiday - http://www.lavacanza.in/dubai-holiday/d9
Thailand Holiday - http://www.lavacanza.in/thailand-holiday/d10
Singapore Holiday - http://www.lavacanza.in/singapore-holiday/d7
Hong Kong Holiday - http://www.lavacanza.in/hong-kong-holiday/d62
✔ La Vacanza Travel → http://www.lavacanza.in