Live Police Raid in India ||मस्तीजादों की पार्टी शराब कबाब और लड़कियों का अश्लील डांस इतने पड़ा पुलिस का छापा ||Live News INDIA

Live News INDIA 2017-02-22

Views 2

अम्बाला छावनी :- शहर के एक होटल शंघाई में पुलिस ने सोमवार आधी रात रेड कर अश्लील डांस करते जो 33 ‘मस्तीजादे’ दबोचे थे, उनकी पार्टी का असली सच सामने आ गया है। जांच में पता चला है कि यह रेव नहीं बैचलर पार्टी थी, जो कैंट के एक युवा ने शादी से पहले अपने 27 दोस्तों को दी थी। पार्टी में शराब के साथ-साथ 50 हजार में 6 लड़कियों का भी इंतजाम किया गया था। पुलिस ने यहां आधी रात को छापामारी कर मस्ती कर रहे 27 युवक और 6 युवतियों को दबोचा था। अधिकतर युवक अंबाला के और कुछ लुधियाना, चंडीगढ़ के थे। दोस्तों को खुश करने के लिए चंडीगढ़, खरड़ और लुधियाना से लड़कियां मंगवाई गई थी। पुलिस ने विजय रत्न चौक पर शंघाई होटल के संचालक समेत सभी के खिलाफ शराब परोसने और हुड़ल्लबाजी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।कैंट एसएचओ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि विजय रत्न चौक पर शंघाई रेस्तरां में कई युवक और युवतियां शराब के नशे में धुत हो हुल्लड़बाजी कर रहे हैं। साथ ही रेस्तरां में अश्लील डांस किया जा रहा है। आधी रात को कार्रवाई से हड़कंप मच गया। रेस्तरां संचालक सनवीर सौंधी मौका देखकर भाग निकला। महिला पुलिस टीम ने डांस कर रही युवतियों को हिरासत में लिया। मस्ती कर रहे युवकों को भी पकड़ लिया। रेस्तरां में पुलिस ने हुक्का और शराब के बने पेग बरामद किए। एक्साइज विभाग भी रेस्तरां के खिलाफ अलग कार्रवाई कर रहा है। वहीं, रेस्तरां मालिक का कहना है कि यह फैमिली पार्टी थी, रेव पार्टी नहीं थी। सारी कार्रवाई को एसीपी हेड क्वार्टर एसीपी हितेश यादव और एसएचओ कैंट अजीत सिंह की देखरेख में अंजाम दिया। होटल के फ्लोर पर करीब 30-32 युवक मौजूद थे, लेकिन पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। इस बात का फायदा उठाकर कुछ युवक फरार होने में कामयाब रहे
__
प्रिय दर्शक ,
ताजा खबरों के लिए हमारे चैनल को Subscribe कीजिये ||
आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है , कृपया अपना सुझाव दे
_______________________________________
अगर आपको किसी वीडियो को लेकर शिकायत है , या आपको लगता ये वीडियो You Tube पे नहीं होना चाहिए तो कमेंट बॉक्स में लिखे ,
________________________________________
If you have a complaint about a video, or you should not be on the You Tube video written in the the comment box,

Share This Video


Download

  
Report form