तमिलनाडु की राजनीति में डीएमके और एआइएडीएमके के बीच अदावत से सभी वाकिफ हैं। लेकिन मौजूदा समय में एआइएडीएमके के भीतर ही सत्ता संघर्ष तेज हो चला है। तमिलनाडु के तत्कालीन सीएम ओ पनीरसेल्वम ने आरोप लगाया है कि उन्हें जबरन इस्तीफा दिलावाया गया है। मामले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आना शुरू हो गईं है। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि अब बहुत लेट हो गई है अगर पनीरसेल्वम शुरुआत में बुजदिली न दिखाकर सबको सच बताते तो आज उनकी जय जय कार हो रही होती...