पांच राज्यों के विधासभा चुनाव के पहले चरण में आज पंजाब और गोवा में मतदान डाले जा रहे हैं। पहली बार पंजाब में होने वाले इस तिकोणे मुकाबले में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इन सबके बीच चुनाव आयोग ने एक नया प्रयोग किया है। हर विधानसभा इलाके में एक बूथ महिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संचालित होगा, जिसे पिंक बूथ का नाम दिया गया है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी और महिला सशक्तीकरण को बल देने के सरकार के अभियान के मद्देनजर चुनाव आयोग ने राज्य में महिलाओं के लिए कम से कम चालीस ऐसे मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया है, जहां महिला चुनाव कमर्चारियों की नियुक्ति की गई है।