सरकार के नोटबंदी के फैसले का सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी को हुआ है तो वो सब्जियां उगाने वाले किसान हैं। लगातार गिर रहे सब्जियों के दाम से नाराज छत्तीसगढ़ के किसान सड़कों पर उतर आए और नेशनल हाइवे-43 पर सब्जियां बिखेर कर जाम लगा दिया। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के किसान इलाके की सब्जीमंडी में पिछले कई दिनों से अपनी सब्जियां लेकर आ रहे थे लेकिन दाम न मिलने के कारण उन्हें वापस लौट जाना पड़ रहा था। बाद में गुस्साए किसानों ने गुरुवार को अंबिकापुर-मनेन्द्रगढ़ नेशनल हाइवे-43 पर टमाटर और अन्य सब्जियां फेंक सड़कों पर बवाल कर दिया। किसानों की मांग है कि सरकार वहां पर कोल्ट स्टोरेज खोले ताकि उनकी सब्जियों को कुछ दिनों तक सुरक्षित रखा जा सके।