वित्त मंत्री अरुण जेटली आज संसद में साल 2017-18 का आम बजट पेश करेंगे। कई मायनों में यह बजट पहले की तुलना में अलग है। यह पहली बार है जब बजट 1 फरवरी को पेश किया जा रहा है। इससे पहले बजट 28 या 29 फरवरी को पेश होता था। यही नहीं अरुण जेटली का भी यह चौथा बजट है। साथ ही 92 साल में पहली बार रेल बजट अलग से पेश नहीं हो रहा है। इस बार रेल बजट आम बजट का ही हिस्सा है। नोटबंदी के बाद इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि सरकार इस बजट में मध्य वर्ग को राहत देने के लिए इनकम टैक्स में छूट की मौजूदा सीमा को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर सकती है। जानते है कि जनता की वित्त मंत्री जी से क्या अपेक्षाएं है।