पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लोगों के बीच जाकर बेराजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बनाने में जुटे हैं। सोमवार को गोवा में भी रैली के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का झूठे वादे कर रहे हैं। मंगलवार को बजट सत्र के संयुक्त अधिवेशन के बाद पार्लियामेंट के बाहर पत्रकारों के सामने भी राहुल गांधी ने बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बताया।