यूपी विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जैसे संगम में गंगा-यमुना का पानी एक हो जाता है, वैसे ही समाजवादी पार्टी-कांग्रेस साथ चलेगी, साथ लड़ेंगी, साथ जीतेगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष के इस बयान पर ट्विटर पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई। सुशील सेठ ने लिखा 'लगता है कि कल रात राहुल गांधी ने डीडी पर राजकपूर की संगम फिल्म देखी थी'