शिक्षण संस्थानों में रैगिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने कड़े कानून बनाए है। लेकिन फिर भी ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आती रहती है। ऐसा ही एक ताजा मामला छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले का है, जहां गुरूकुल द संस्कार विद्यालय में हुए रैगिंग का वीडियो सोशल माडिया पर वायरल हो रहा है। मामला तूल पकड़ने पर स्कूल प्रशासन ने दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है। लेकिन रैंगिंग के शिकार छात्र के मुताबिक रैगिंग की घटना उसके साथ दोबारा हुई है और शिकायत के बाद भी स्कूल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक की शिकायत करने आए उनके परिजनों के साथ भी मारपीट की गई।