मध्य प्रदेश में नोटबंदी के बाद नये नोटों से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक बैंक ने किसानों को बिना गांधी वाले 2000 के नोट दिये हैं। इन नोटों पर महात्मा गांधी का चित्र नहीं है। ये सभी नोट किसान को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक ब्रांच से दिए गयें हैं। बता दे कि यह मामला श्योपुर जिले के बड़ौदा तहसील का है। बैंक ने इसे प्रिंटिग एरर बताया है।