नोटबंदी के बाद आए दिन आम जनता को कैश की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर लगातार पड़ रही छापेमारी में देश के कोने-कोने से नकदी बरामद हो रही है। ताजा मामला मुंबई से सटे ठाणे सिटी का है यहां उल्हास नगर में पुलिस ने तीन बाइक सवारों को पकड़ा है जिनके पास से 9 लाख 76 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार ये रुपए 2000 की नए नोटों में बरामद किए गए। पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।