शुक्रवार रात 12 बजे से रेलवे काउंटर, मेट्रो रेल और सरकारी बसों में 500 रुपए के पुराने नोट चलना बंद हो गए हैं। इससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन पर आने वाले कई यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण टिकट खरीदने में परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि बैंक में करेंसी की कमी है और इस तरह के फैसले से परेशानी ज्यादा हो रही है।